अम्बिकापुर शिक्षाकर्मियों का अनिश्चित कालीन आंदोलन अब और उग्र होते जा रहे है । आंदोलन के 12 दिन मैनपाट में जिला संचालक मनोज वर्मा के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाली गई । साथ ही सभी विकासखण्डों में आज क्रमिक भूख हड़ताल का दौर भी जारी रहा । आज मैनपाट में बाइक रैली के पश्चात शिक्षाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय सह संचालक ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार केवल कमेटी कमेटी खेल रही है । पिछले 20 सालों से संविलियन का मांग किया जा रहा है फिर भी उसे आज कमेटी की आवश्यकता पड़ रही है । शिक्षाकर्मियों के साथ छलावा बन्द करे सरकार या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे ।
जिला संचालक मनोज वर्मा ने कहा कि हमारे आंदोलन को सभी वर्ग का पर्याप्त जनसमर्थन मिल रहा हैं । बच्चे , बूढ़े , अमीर , गरीब , बेरोजगार , व्यापारी हर वर्ग हमारी मांग के साथ खड़ा है । हमारा आंदोलन अब जन आंदोलन का स्वरूप ले चुका है । आज फिर से सचिव स्तर के वार्ता पर केवल कमिटी बनाने की बात कही गई है । जिससे स्पष्ट है कि सरकार हमारे मांगो के प्रति असवेंदनशील है । अब तक 14 कमेटियां बन चुकी है पर परिणाम कुछ भी नही । मनोज वर्मा ने बताया कि सरगुजा से 5000 शिक्षाकर्मी आज ट्रेन , बस व स्वयं के साधन से रायपुर निकल रहे है । जो नही जा रहे हैं वे विकासखण्डों में धरना जारी रखेंगे। इससे पहले मैनपाट के धरना स्थल पर क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे शिक्षाकर्मियों का रोली,चंदन व माला द्वारा जिला पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात विशाल बाइक रैली का आयोजन नर्मदापुर से कमलेश्वरपुर तक किया गया । बाइक रैली में मैनपाट के ऊपरी क्षेत्र के 12 पंचायतों के ग्रामो का भ्रमण कर जन समर्थन प्राप्त करने लोंगो से सम्पर्क किया गया। बाइक रैली का समापन कमलेश्वरपुर में किया गया।
इस दौरान जिला सह संचालक अरविंद सिंह , काजेश घोष , संजय अम्बष्ट , विकासखण्ड संचालक रमेश यागिक , योअल लकड़ा , अजय वरदान , मोजसम खान , निराकार पटेल , विशाल गुप्ता , जगजीवन कैवर्तय , सतीश किंडो , अशोक भगत , हेमन्त पैंकरा , सन्तोष तिर्की , रंजीत तिग्गा , सत्यप्रकाश गुप्ता , लक्ष्मी तिवारी ,निरूपा भगत , शांति कुजूर, मानकुंवारी लकड़ा , रानू सिदार , राजकुमारी बघेल ,कृष्णा पैंकरा , हरियर साय ,नारायण वैभव , मनीष गुप्ता , संजय सिदार , फतेहचंद पटेल सहित सैकड़ों शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।