- CM बनने की बात कहने वाला छात्र नहीं सुना सका 17-18 का पहाडा
- शिक्षा गुणवत्ता सुधारने विभाग पर जताई नाराजगी
अम्बिकापुर
सीएम की चौपाल ने जिस छात्र अभिप कुमार ने सीएम को उनके जैसा बनने की इच्छा जाहिर की उसी छात्र से जब सीएम ने छात्र 18 का पहाडा पूछा तो छात्र नहीं बता सका जिस पर सीएम ने शिक्षा विभाग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए है..
वही मुख्य मंत्री की इस चौपाल में जब उन्होंने वहा की महिलाओं से प्रदेश के मुख्य मंत्री का नाम पूछा तो महिलाओ ने बतया की रमन सिंह भगत लिहाजा महिलाओ के इस जवाब के बाद वहा मौजूद लोगो ने ये कयास लगाये की इस क्षेत्र के विधायक का प्रभाव है जो महिलाए रमन सिंह को भी रमन सिंह भगत समझ रही है..दरअसल पैगा गाँव सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहाँ कांग्रेस के विधयाक अमरजीत भगत है शायद उनके ही नामा का प्रभाव है जो महिलाओं ने डॉ रमन सिंह को भी भगत बना दिया.. गौरतलब है की कांग्रेस से सीतापुर विधायक अमरजीत भगत तीन बार से यहाँ के विधायक है और भले ही वो क्षेत्र के लिए कुछ ख़ास ना कर सके हो लेकिन क्षेत्र में हमेशा चर्चा में रहते है शायद यही कारण है की वहा मौजूद महिला ने डॉ रमन सिंह को रमन सिंह भगत बता दिया..