अम्बिकापुर 10 फरवरी 2015
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने मैनपाट पहुंचकर तीन दिवसीय कार्निवाल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेज निर्माण, फूड जोन, स्टाॅल निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, टाॅयलेट व्यवस्था, पेयजल, विद्युत सहित सभी तैयारियों का जायजा लेकर संबंधितों को अतिषीघ्र तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने टाइगर प्वाईंट और मेहता प्वाईंट का भी निरीक्षण कर फाॅरेस्ट हट और रेस्ट हाउस साफ-सफाई करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्निवाल के दौरान भीड़ के द्वारा प्लास्टिक निर्मित सामग्रियों का उपयोग न हो इसका विषेष ध्यान रखें।
कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे टाइगर प्वाईंट पर साईन बोर्ड लगाएं इसके साथ ही उन्होंने फाॅरेस्ट हट को किसी स्व-सहायता समूह को उपलब्ध कराने के निर्देष दिए ताकि स्व-सहायता समूह वहां भजिया आदि तैयार कर बेच सकें और अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह को यह भी सुझाव दें कि वे दोना-पत्तल का ही उपयोग करें और प्लास्टिक निर्मित कैरी बैग आदि का कतई उपयोग न करें। कलेक्टर ने इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को रोड साईन सहित कार्निवाल आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए साईन बोर्ड और रोड पर रिफ्लेक्टर लगाने के भी निर्देष दिए। कलेक्टर ने यातायात व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पार्किंग स्थल, आवास व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा और मीना बाजार आदि के बारे में भी संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए। कलेक्टर के साथ पुलिस श्री सुन्दरराज पी. भी उपस्थित थे।