अम्बिकापुर : शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा सरगुज़ा द्वारा जिला के बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन केंद्र मल्टी परपस स्कूल में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया। मूल्यांकन कार्य मे जिले भर के शिक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार मूल्यांकन केंद्र पहुच कर मोर्चा के बैनर तले मूल्यांकन कार्यक्रम में लगे शिक्षाकर्मीयो ने आज मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। मोर्चा के प्रांतीय सहसंचालक हरेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षाकर्मियों को लेकर बनी कमेटी के द्वारा निर्धारित तय तिथि में रिपोर्ट पेश नही किया गया बल्कि कमेटी का कार्यकाल एक माह के लिए और बढ़ा दिया गया है। जबकि हमारी मांगे सभी को स्पष्ट है। हमने विभिन्न मौकों पर ज्ञापन व अन्य माध्ययम से अपनी मांगों के संदर्भ सरकार के प्रतिनिधियों से लगातार मिलते रहे हैं। इसके बावजूद कमेटी का कार्यकाल आगे बढ़ाना उचित नही है। प्रदेश के शिक्षाकर्मी आक्रोशित है । सरकार जल्द ही संविलियन के संदर्भ में निर्णय ले। जिला के मोर्चा संचालक मनोज वर्मा ने कहा कि आज मूल्यांकन कार्य मे लगे समस्त शिक्षाकर्मियों ने संविलियन के समर्थन में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर कमेटी के कार्यकाल बढाने पर आक्रोश जताया है। चार अप्रैल से सभी साथी काली पट्टी लगा मूल्यांकन कार्य करेंगे।आज के बहिष्कार कार्यक्रम में प्रांतीय सह संचालक हरेन्द्र सिंह, श्रीमती विनीता सिंह, जिला संचालक मनोज वर्मा , राकेश वर्मा ,श्रीमती नीतू सिंह, सुमंती मिंज,अरविंद सिंह ,अमित सिंह,नितेश पांडेय , विकास सोनी , निर्झर मंदिलवार, संजीव मंदिलवार , संजीव सिंह, शरद जायसवाल, रणवीर सिंह चौहान,प्रशांत चतुर्वेदी , उदय दुबे, अनिल तिग्गा ,कंचनलता श्रीवास्तव , सविता सिंह , अविनाश शर्मा ,काजेश घोष,कमलेश सिंह ,राम बिहारी गुप्ता ,रोहिताश शर्मा, अमरदीप गुप्ता,राजेश कुमार गुप्ता, लव गुप्ता ,जवाहर खलखों, अमित राजेश मिंज,रमेश यागिक,शुशील मिश्रा, अरविंद राठौर ,जगजीत सिंह, करुणेश श्रीवास्तव, अरविंद राम, नाजिम खान ,राकेश दुबे ,नागेंद्र गुप्ता, जयंत सिंह ,राकेश पांडे, विजयकांत तिवारी , अविनाश शर्मा,अरविंद कुमार राठौर ,शमीम अंसारी, रोमन टोप्पो ,राकेश प्रजापति ,सलीम खान राही,लखन राजवाड़े उपस्थित रहे