PHE मंत्री का जिला मूलभूत सुविधा से दूर, ढोढ़ी का पानी पीने मजबूर ग्रामीण

सूरजपुर 

जरही से बिट्टू सिंह राजपूत 

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंदा के चमेली पारा के ग्रामीण आजादी के 66 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज दिवस तक विकास से कोसो दूर हैं। इस पारा मेे करीब दर्जनो परिवार निवासरत हैं। इसके बाद भी इस मोहल्ले में आज तक बिजली, पानी नहीे मिल पा रहा है। यहां के ग्रामीण आज भी नाले व ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हंै।

चमेलीपारा के एक ग्रामीण राम ने बताया कि इसके लिए कई बार अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियो को अवगत कराया गया हैए मगर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दियाए जिसकी वजह से ग्रामीण अपने परिवार के साथ सुबह.शाम पानी लेने बस्ती से लगभग दो किमी दूर जाते हंै। अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच से भी कई बार इस ओर अवगत कराया गयाए लेकिन उनके द्वारा भी किसी तरह की पहल नहीं की गई।  ग्रामीणो का कहना है कि नाले के पानी पीने से बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में सरंपच ने बताया कि इसके लिए कितनी बार जनदर्शन सहित जनपद में आवेदन दिया गयाए लेकिन आज तक किसी तरह की पहल नहीं की जा रही हैए जिससे ग्रामीणो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पीएचई प्रतापपुर ई. श्री देवांगन ने बताया कि चमेलीपारा मेें जल्द ही नलकूप खनन किया जायेगाए इसके लिए बोरवेल पास हो गया है। ग्रामीणों की शिकायत जनदर्शन में मिली थी।