मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो करूंगा आमरण अनशन..लोक सुराज में दिए आवेदन पर नेतराम का अल्टीमेटम

रायपुर 

आलोक शुक्ला के साथ रामेश्वर तिवारी

 

बिलासपुर जिले के रतनपुर निवासी नेतराम साहू ने लोक सुराज अभियान और प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह दोनों को ही असमंजस की स्थित में ला दिया है दरअसल लोक सुराज में मुख्यमंत्री लोगो की हर समस्या का निदान करने में जुटे है इसी क्रम में नेतराम ने लोक सुराज में आवेदन कर दिया की समस्याओं के निराकरण के लिए उसे प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाये..वही शासन द्वारा लोक सुराज में आये आवेदनों के निराकरण के लिए समाधान शिविर तीन मई को रखा गया है..वही नेतराम ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है की समाधान शिविर में अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती अर्थात उन्हें मुख्य मंत्री नहीं बनाया जाता तो वो रतनपुर के महामाया चौक पर आमरण अनशन करेंग.. बहरहाल नेतराम की इस मांग पर शासन और मुख्य मंत्री कितना विचार करते है ये तो तीन मई को ही पताचल सकेगा लेकिन नेतराम की यह मांग प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है..

 

पढ़े नेतराम ने क्या लिखा अपने अल्टीमेटम में –

unnamed 22