मुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान के लिए मांगा ट्रेक्टर

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास पर लोकसभा सांसद श्री विक्रम उसेंडी के नेतृत्व में उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले की तहसील भानुप्रतापपुर स्थित ग्राम पंचायत संबलपुर के ग्रामीणों के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से संबलपुर ग्राम पंचायत में कचरा उठाने के लिए एक ट्रेक्टर उपलब्ध कराने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि संबलपुर गांव की जनसंख्या लगभग सात हजार है, यहां की नल-जल प्रदाय योजना की पानी टंकी जर्जर हालत में है, उन्होंने एक नयी पानी टंकी सहित एक मंगल भवन और एक खेल स्टेडियम संबलपुर में बनवाने का आग्रह किया। ग्राम पंचायत संबलपुर की सरपंच श्रीमती अनिता रावटे, उप सरपंच श्री तिलक देवांगन सहित पंच सर्वश्री भोला टेकाम, लच्छीराम पटेल, रिंकू तिवारी, श्रीमती सुशीला तांडिया और श्री नरोत्तम चौहान प्रतिनिधि मण्डल में शामिल थे।