मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर सहित कोरबा जिले में आज हुए विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के चंगोराभांठा चौक पर सवेरे तेज रफ्तार ट्रक से कुचल जाने पर एक स्कूली छात्रा की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए इस बालिका के परिवार के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है। डॉ. सिंह ने कोरबा जिले में उरगा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम फरसवानी के पास एक ट्रक और यात्री जीप में टक्कर के फलस्वरूप चार ग्रामीणों की मृत्यु पर भी शोक प्रकट किया है। उन्होंने जांजगीर-चांपा जिले में अमलीडीह के पास यात्री बस के पलट जाने पर 30 यात्रियों के घायल होने पर चिन्ता प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने इन सड़क हादसों में घायल सभी लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और अधिकारियों को उनका बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में सड़क हादसों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने राज्य पुलिस को वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि वाहन चालकों सहित सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है। इसलिए हर व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।