रायपुर
छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों में नकसल समस्या के लिए आठ मई को केन्द्रीय गृह विभाग ने दस राज्यों के मुख्यमंत्रियो के साथ एक बैठक बुलाई है, इस बैठक के ठीक पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अगुवाई में यूनिफाइड कमांड की बैठक आयोजित की गई है इस बैठक में गृह विभाग से जुड़े सभी अहम् मुद्दों पर चर्चा की जा रही है प्रदेश के खुफिया विभाग, केद्रीय बल, पुलिस डीजीपी सभी अपनी अपनी रिपोर्ट लेकर इस बैठक में उपस्थित हुए है और दिल्ली में होने वाली बैठक के पहले नक्सल समस्या पर प्रदेश की कार्ययोजना पर होम वर्क किया जा रहा है. गौरतलब है की देश में नक्सल समस्या सिर्फ छ.ग. में नहीं बल्की देश के 12 राज्यों के 120 जिलो में है और संभवतः दिल्ली में होने वाली बैठक में बारह राज्यों के बीच नक्सल समस्या से निजात के लिए एक मत सहमती बनाई जा सकती है क्योकी विकराल हो चुकी नक्सल समस्या से अलग अलग कार्ययोजना के साथ नहीं निपटा जा सकता. बहरहाल राजधानी में बैठक जारी है और मुखिया अपने सभी विभागों की जानकारी ले रहे है. इस बैठक में मुख्य मंत्री रमन सिंह समेत, गृह मंत्री राम सेवक पैकरा, डीजीपी एन के उपाध्याय, खुफिया विभाग से अशोक जुनेजा सहित अन्य लोग भी मौजूद है.