मुख्यमंत्री ने बाल चित्रकारों को किया पुरस्कृत

रायपुर 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए जनजागरण के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के स्कूली  बच्चों द्वारा निर्मित पेंटिंग्स प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं इनका अवलोकन करेंगे। डॉ. सिंह ने आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता के 12 विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान करते हुए यह जानकारी दी। प्रतियोगिता का आयोजन बाल दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के एक निजी एफ.एम.रेडियो चैनल (माई एफ.एम.) द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी विजेता बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर के स्कूली बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपनी स्वच्छता अभियान से जुड़े सभी पहलुओं पर तुलिका चलायी है। बहुत अच्छे और खूबसूरत चित्र के नमूने बच्चों ने पेश किए हैं और स्वच्छता का प्रभावी संदेश दिया है।
राज्य शासन द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान के नवरत्नों में शामिल और पद्मश्री सम्मान प्राप्त फिल्म कलाकार श्री अनुज शर्मा ने बताया कि इन  बच्चों के द्वारा निर्मित चित्रों के आधार पर निजी एफ.एम. चैनल द्वारा नए वर्ष 2015 का कैलेण्डर तैयार किया जाएगा, ताकि उसके माध्यम से स्वच्छता अभियान का और भी अधिक प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के संबंध मे जनजागृति लाने के लिए निजी चैनल द्वारा बाल दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर के 25 शालाआंे के लगभद दो हजार स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें से 12 सर्वश्रेष्ठ बाल चित्रकारों का चयन किया गया। मुख्यमंत्री ने आज जिन स्कूली बच्चों को सम्मानित किया, उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल के तवलीन कौर और प्रच्युत साहू, कृष्णा पब्लिक स्कूल के अंशुमन शर्मा और दिव्यांशु तिवारी, दिशा जुनियर कॉलेज के मेघा लोध एवं शिवानी अग्रवाल, रेयान इन्टरनेशनल से गीतिका शर्मा एवं रश्मित कौर, हॉली हार्ट्स एजुकेशनल अकादमी से केशव लोहानी एवं स्वयं जैन, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल से कशिश रानी और भवन्स  से दिशा ठाकुर शामिल हैं।