रायपुर 18 अक्टूबर 2014
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय बिलासपुर में नवीनीकृत ’सहकार भवन’ का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्यालय के रूप में इस भवन को डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से नई साज-सज्जा के साथ एक नया स्वरूप दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस बैंक की तीन शाखाओं के नवनिर्मित भवनों का भी इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कार्यक्रम में लोकार्पण किया। उन्होंने एक दिवंगत किसान की पत्नी श्रीमती गायत्री देवी नेताम को किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रूपए का चेक सौंपा और संवेदना प्रकट की। बैंक प्रबंधन द्वारा इस योजना के तहत आज सोलह प्रकरणों में पांच-पांच लाख रूपए के हिसाब से कुल अस्सी लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत की गई। बैंक द्वारा जिले में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए श्वेत क्रांति योजना भी चलाई जा रही है। आज मुख्यमंत्री ने इस योजना के 36 हितग्राहियों को एक करोड़ 70 लाख रूपए के चेक वितरित किए । इस अवसर पर नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य एवं नगारिक आपूर्ति ग्रामोद्योग मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी श्री अजय चंद्राकर, बैंक अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर संभाग के कमिश्नर श्री सोनमणि बोरा, कलेक्टर श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और अन्य अनेक अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित थे।