रायपुर 02 अक्टूबर 2014
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सवेरे राजधानी रायपुर के केन्द्रीय जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल के रसोई घर सहित विभिन्न वार्डों का अवलोकन कर अधिकारियों को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने जेल की सफाई व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कैदियों से जेल परिसर को इसी तरह हमेशा साफ-सुथरा रखने का आव्हान किया। डॉ. सिंह ने जेल के रसोई घर में गैसी फायर तकनीक से भोजन बनाने की व्यवस्था की प्रशंसा की। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इस तकनीक से लकड़ी की काफी बचत होती है और धंुआ प्रदूषण भी नहीं होता। रायपुर केन्द्रीय जेल में इस वक्त दो हजार 800 कैदी हैं। डॉ. सिंह ने कैदियों को अपने जीवन में परिवर्तन लाने और शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कैदियों से कहा कि क्षणिक आवेश में अगर उनसे कोई अपराध हो गया है तो उसका पश्चाताप करते हुए उन्हें अपने भावी जीवन को अपराध मुक्त करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, राज्य सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, गृह और जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन.के. असवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री जी.एस. मिश्रा और कलेक्टर रायपुर ठाकुर रामसिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।