13 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण एवं 844 करोड़ के कार्यो का शिलान्यास
हितग्राहियों को 21 करोड़ के सामग्रियों का होगा वितरण
अम्बिकापुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 5 जनवरी 2018 को संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरगुजावासियों को 878 करोड़ 69 लाख 24 हजार रूपए की सौगात देंगे। इनमें 13 करोड़ 17 लाख 24 हजार रूपए के कार्यो का लोकार्पण तथा 844 करोड़ 45 लाख 56 हजार रूपए के कार्यो का षिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही रेषम विभाग, उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, खाद्य विभाग, नगर निगम, श्रम विभाग, आदिम जाति कल्याण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन, स्वास्थ्य विभाग, पषु चिकित्सा, षिक्षा विभाग, सर्व षिक्षा अभियान, कौषल विकास, महिला एवं बाल विकास, ई-गवर्नेस सोसायटी, क्रेडा, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं अंत्यावसायी विभाग के कुल 12 हजार 630 हितग्राहियों को 21 करोड़ 6 लाख 44 हजार रूपए की सामग्री, चेक एवं प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह द्वारा लोकार्पित किए जाने वाले कार्यो में 2 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से महेषपुर मुख्य मार्ग पर रेहण्ड नदी पर निर्मित पुल, 3 करोड़ रूपये की लागत से अम्बिकापुर के केदमा से बिनिया मार्ग पर रेहण्ड नदी पर निर्मित पुल, 1 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से हर्राटिकरा से कन्या परिसर मार्ग पर बरनई नाले पर निर्मित पुल, 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित डी.आई.ई.सी. भवन जिला चिकित्सालय परिसर अम्बिकापुर, 31 लाख 30 हजार रूपये की लागत से शासकीय हाई स्कूल लक्ष्मणगढ़ का सुदृढीकरण एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 31 लाख 30 हजार रूपए की लागत से शासकीय हाई स्कूल ललाती का सुदृढ़ीकरण एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 49 लाख 75 हजार रूपये की लागत से शासकीय हाई स्कूल मरेया का उन्नयन कार्य, 49 लाख 75 हजार रूपये की लागत से शासकीय हाई स्कूल अमगसी का उन्न्यन कार्य, 2 करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से निर्मित मॉडल स्कूल सानीबर्रा स्कूल भवन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 66 लाख 42 हजार रूपये की लागत से लुण्ड्रा जनपद के ग्राम कोट में पेयजल की सुविधा, 70 लाख 25 हजार रूपये की लागत से सीतापुर जनपद अंतर्गत ग्राम गेरसा में पेयजल की सुविधा, 65 लाख 8 हजार रूपये की लागत से बतौली जनपद अंतर्गत ग्राम सिलमा में पेयजल योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा 19 लाख 39 हजार रूपये की लागत से ग्राम उदारी में निर्मित अटल समरसता भवन एवं 4 लाख रूपये की लागत से रूर्बन मिषन द्वारा रूर्बन कलस्टर में फ्री वाई-फाई जोन का लोकार्पण किया जायेगा।
भूमि पूजन
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह द्वारा 5 जनवरी को छŸासगढ़ सड़क विकास निगम द्वारा 97 करोड़ 57 लाख 49 हजार रूपए की लागत से अम्बिकापुर में 10.81 किलोमीटर रिंग रोड के निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग अम्बिकापुर द्वारा 731 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 अम्बिकापुर से पत्थलगांव मार्ग का टू लेन मय डिवाईडर सहित चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा 4 करोड़ 79 लाख 14 हजार रूपए की लागत से रिंग रोड अम्बिकापुर अंतर्गत पाईप लाईन विस्तार कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा 21 लाख 99 हजार रूपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र मेण्ड्राकला में भवन निर्माण कार्य, 26 लाख 48 हजार रूपए की लागत से नगर सेना परिसर में भवन निर्माण एवं महिला बैरक कम ट्रेनिंग सेन्टर, 48 लाख 69 हजार रूपए की लागत से ‘‘सखी‘‘ वन स्टॉप सेन्टर निर्माण एवं 35 लाख रूपए की लागत से कृषि विज्ञान केन्द्र अम्बिकापुर में शीड प्रोसेसिंग प्लांट कम स्टोर का निर्माण, लोक निर्माण विभाग द्वारा 63 लाख 83 हजार रूपए की लागत से शासकीय हाई स्कूल सायर भवन उन्नयन कार्य, 60 लाख 87 हजार रूपए की लागत से व्ही.व्ही.पी.ए.टी. के उचित भण्डारण के लिए गोदाम का निर्माण, 26 लाख 98 हजार रूपए की लागत से आई.टी.आई. अम्बिकापुर के कन्या छात्रावास में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, 3 करोड़ 39 लाख रूपए की लागत से विकासखण्ड लखनपुर में पुहपुटरा से चंदनई गणेषपुर पुल तक 1.20 किलोमीटर का सड़क निर्माण, बी.एस.एन.एल. द्वारा 84 लाख 70 हजार रूपए की लागत से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या उदयपुर में 10 नग षिक्षक आवास भवन, विद्युत विभाग द्वारा 2 करोड़ 51 लाख 97 हजार रूपए की लागत से 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र सुखरी एवं 1 करोड़ 38 लाख 3 हजार रूपए की लागत से 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र सांडबार का षिलान्यास किया जाएगा।
सामग्री वितरण
डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेषम विभाग के 25 हितग्राहियों को 1 लाख 93 हजार रूपए की लागत का स्पीनिंग मषीन, उद्यान विभाग द्वारा 1 लाख रूपए की लागत से 100 हितग्राहियों को सब्जी मिनीकीट एवं 4 लाख रूपए की लागत से 100 हितग्राहियों को प्याज बीज का वितरण तथा विभागीय योजना के तहत 3 लाख रूपए की लागत से 300 हितग्राहियों को वेजीटेबल सीडलिंग वितरण, कृषि विभाग द्वारा 500 हितग्राहियों को स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 68 हितग्राहियों को हियरिंग ऐड, 6 हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल, 40 हितग्राहियों को एम.आर. किट, 40 हितग्राहियों को ब्रेल किट, 5 हितग्राहियों को टेबलेट एवं दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 2 हितग्राहियां को 1 लाख रूपए की प्रोत्साहन राषि, खाद्य विभाग द्वारा 1 हजार हितग्राहियों को गैस कनेक्षन, नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 100 हितग्राहियों को पी.एम.ए.वाई स्वीकृति पत्र, श्रम विभाग द्वारा 38 लाख 59 हजार रूपए की लागत से 1 हजार हितग्राहियों को साईकल तथा 24 लाख 8 हजार रूपए की लागत से 500 हितग्राहियों को सिलाई मषीन वितरण, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 203 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र एवं 22 हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र, एन.आर.एल.एम. द्वारा 5 करोड़ रूपए की लागत से 3 हजार महिला हितग्राहियों को स्वयं सहायता समूह को बैंक लोन का चेक वितरण एवं 24 हितग्राहियों को बैंक सखी को माईक्रो ए.टी.एम. वितरण, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सियान जतन कार्यक्रम के तहत 1 हजार 10 हितग्राहियों को चष्मा वितरण, मलेरिया कार्यक्रम के तहत 1 हजार हितग्राहियों को मच्छरदानी वितरण एवं मितानीन कार्यक्रम के तहत 200 हितग्राहियों को दवा पेटी वितरण, पषु चिकित्सा विभाग द्वारा 57 हजार रूपए की लागत से 21 हितग्राहियों का बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण, 20 हजार रूपए की लागत से 5 हितग्राहियों को नर बकरा हेतु चेक वितरण, 7 लाख 22 हजार रूपए की लागत से 19 हितग्राहियों को प्राईवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को मानदेय वितरण, साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत 200 हितग्राहियों को नव साक्षर साहित्य, सर्व षिक्षा अभियान शाला कोषालय योजना के तहत 20 लाख 16 हजार रूपए की लागत से 112 हितग्राहियों को टेबलेट वितरण, स्किल डेव्हलपमेंट के तहत 218 हितग्राहियों को प्रषिक्षण प्रमाण पत्र, आई.सी.डी.एस. सबला योजना के तहत 50 बालिकाओं को सुपोषण टोकरी, सक्षम योजना के तहत 2 लाख रूपए की लागत से 5 हितग्राहियों को चेक वितरण, जिला ई-गवर्नेस सोसायटी पी.एम.जी. दिषा के द्वारा 100 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण, क्रेडा सौर सुजला योजना के तहत 20 हितग्राहियों को सोलर पम्प वितरण संबंधी कट आउट, जिला अंत्यावसायी अजा स्माल बिजनेस मिनी माता द्वारा के तहत 2 लाख 70 हजार रूपए की लागत से 2 हितग्राहियों को चेक वितरण तथा इंजीनियरिंग कॉलेज तकनीकी षिक्षा गुणवŸा विकास योजना के द्वारा 15 करोड़ की लागत से 33 विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किया जाएगा।