छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश की जनता को नये कैलेण्डर वर्ष 2017 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी है कि नया वर्ष 2017 देश और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के लिए मंगलमय होगा और सुख-समृद्धि का पैगाम लेकर आएगा। उन्होंने नये वर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि राज्य और देश ने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए विकास की राह पर विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी के अनेक नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के नवनिर्माण की शुरूआत भ्रष्टाचार और कालेधन के विरूद्ध मुहिम छेड़कर की गई है। नये साल में प्रदेश एवं देश में डिजिटल लेन-देन के जरिए कैशलेस समाज बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के इस नवनिर्माण में हम सभी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। छत्तीसगढ़ ने भी इस दौरान सभी क्षेत्रों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। डॉ. रमन सिंह ने कहा – मुझे विश्वास है कि नये वर्ष 2017 में छत्तीसगढ़ प्रदेश अपनी तरक्की के रास्ते में शानदार सफलताओं का नया इतिहास रचेगा। डॉ. सिंह ने किसानों और मेहनतकश मजदूरों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए नये वर्ष की अपनी शुभेच्छा प्रकट की है।