मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधानसभा के तीसरे आम चुनाव में भी विजयी होकर राज्य की बागडोर संभालें, इसके लिए छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम कठौतिया निवासी उनके प्रशंसक श्री नंदराम गंधर्व ने पिछले महीने की 16 तारीख से उपवास शुरू किया था और 19 नवम्बर से मौनव्रत पर थे। श्री श्री गंधर्व ने अपना उपवास और मौन व्रत कल शाम उस समय तोड़ा जब डॉ. रमन सिंह सवेरे यहां पुलिस परेड मैदान में शपथ ग्रहण के बाद सरकारी काम-काज संभालने के लिए नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) पहुंचे। मुख्यमंत्री वहां मुख्य प्रवेश द्वार पर आयोजित पूजा-अर्चना में सह परिवार शामिल हुए, जहां डॉ. रमन सिंह ने उन्हें प्रसाद खिलाकर उनका उपवास और मौनव्रत समाप्त करवाया। श्री गंधर्व ने बताया कि पूर्ण बहुमत प्राप्त विधायक दल द्वारा डॉ. रमन सिंह को नेता चुने जाने की जानकारी मिलने पर वह स्वयं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अपने गांव कठौतिया से लगभग एक सौ किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए कल रायपुर पहुंचे। उन्होंने मंत्रालय में मुख्यमंत्री को अपने हाथों से निर्मित काष्ठ शिल्प की एक आकर्षक कलाकृति भी भेंट की। डॉ. रमन सिंह श्री गंधर्व की भावनाओं से भावुक हो गए। उन्होंने श्री गंधर्व को न केवल प्रसाद खिलाया, बल्कि अपनी ओर से कुछ रूपए भी उपहार में दिए। इस अवसर पर श्री गंधर्व के साथ उनके ग्राम कठौतिया और आस-पास के गांवों के अनेक किसान भी उपस्थित थे।