कोरबा
कोरबा जिले के करतला ब्लाक के ग्राम पंचायत कनकी के आश्रित ग्राम जोगी पाली के शासकीय प्राथमिक स्कूल में माध्यान भोजन खाने के बाद स्कूल में हडकंप मंच गया ,, और स्कूली बच्चो तबियत बिगडने लगी.. लगभग 30 बच्चो की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । रोज कि तरह आज भी पहली से पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले 47 बच्चो में से जैसे ही 30 बच्चो को दोपहर का माध्यान भोजन परोसा गया । भोजन में आलू और सोयाबिन बडी दी गई थी । जिसके खाने के बाद एक के बाद एक बच्चे उलटी करने लगे । बच्चो की हालत बिगडने पर स्कूल मे मौजूद शिक्षक और ग्रामीणो ने बच्चो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । इस मामले में जब मिडिया ने स्कूली बीमार बच्चो ने खुलासा किया की फुल सिंह पटेल नामक व्यकित ने शराब के नशे में भोजन परोसा.. जो भोजन दिया गया उसमे भी शराब मिलने की बात कही हैं ।
इस खबर के लगते ही रायपुर से बैठक लेने पहुचे स्वास्थाय सचिव आर पी मंडल , कलेक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले और एस पी अमरेश मिश्रा जिला अस्पताल पहुचकर बच्चो की हाल चाल लिया । डॉक्टरो को अच्छी इलाज करने का निर्देश दिया हैं । डॉक्टरो के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर हैं । वही इस मामले में कलेक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले ने एस डी एम को मीड डे मिल की जांच के आदेश दिया हैं ।