मालगाडियो से चोरी होता है काला हीरा…….जान हथेली पर रख देते है करतब को अंजाम..

मालगाडियो से हो रही कोयले की तस्करी
चंद पैसों के लिए जान जोखिम में डालकर चलती मालगाडियो से उतारते हैं कोयला
जिला कोरिया ग्राम कटोरा से रवि सावरे की रिपोर्ट

 

 

एसईसीएल बैकुन्ठपुर क्षेत्रा के कटकोना व पाण्डवपारा कालरी क्षेत्र में कोयला तस्करी जोरों पर है कोरिया जिले के पाण्डवपारा व कटकोना काँलरी में कोयला तस्करों ने डम्फरों से कोयला चोरी के साथ-साथ माल गाडी से भी कोयला चोरी कर रहें हैं बड़े पैमाने में हो रही कोयला चोरी रोकने में पुलिस, एसईसीएल सुरक्षा कर्मी, रेलवे पुलिस व माल गाडी स्टाप की भूमिका संदिग्ध है।

 

pt2 railw

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कोयला तस्कर कटकोना एवं पाण्डोपारा खदानों से कटोरा साइेडिंग तक कोयला लाने वाले डम्फर से साटगांट कर कोयला की अफरा तफरी करते हैं वाहनों में ओव्हर लोडिंग से कोयला चोरी आसान हो जाता है इसके बावजूद भी  कटोरा के कुछ स्थानीय निवासी जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी से कोयला चोरी करते हैं जबकि कटकोना साइडिंग से टैरेक्स के माध्यम से माल गाड़ियों 52 रैंको में कोयला भरा जाता है जैसे ही लोड ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ती है तो कोयला तस्करी में लिप्त ग्रामीण ट्रेन में चढ़कर कोयला फेंकते हैं और कुछ खड़े कोयला तस्कर कोयला समेट लेते हैं ट्रेन से करीब प्रतिदिन चार से पाँच टन कोयला उतार लिया जाता है यह कोयला स्थानीय ईंट भट्टो में खफाया जाता है कोयला चोरी से एसईसीएल से प्रतिमाह लाखों की चपत लगती है इस मामले में पुलिस एवं सुरक्षा कम्पनी मुख दर्षक बनी रहती है।
pt2 railw (2)  कोल इंडिया के एसईसीएल के कटकोना व पाण्डवपारा काँलरियों मे भूमिगत खदानो के माध्यम से कोयला उत्खन्न का कार्य किया जाता है। उत्खन्न के बाद खदानो से निकाला गया कोयला ट्रक के माध्यम से 10-15 किलो मीटर दूर कटोरा साईडिंग में लाया जाता है। फिर दोनों खदानों का कोयला ट्रेन के माध्यम से विद्युत कम्पनीयों को भेजा जाता है कटोरा स्टेषन से छूटते समय ट्रेन की धीमी गती में क्षेत्र के स्थानीय लोग चढ़कर कोयला चोरी करते हैं।
रेलवे विद्युत लाईन से दुर्घटना की आशंका – कोयला तस्कर चंद पैसों के लिए जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन से कोयला उतारते हैं यदी कभी गलती से ट्रेन के उपर रेलवे विद्युत लाईन का स्पर्स हुआ तो इसकी चपेट में आकर जान भी जा सकती है मिली जानकारी के अनुसार ऐसी घटना इस क्षेत्र में कुछ वर्शों पहले हो चुकी है।

 

कटोरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस की आवश्यकता 

 

इस स्टेशन पर रेलवे पुलिस की न होने से कोयला चोरी जैसी वारदात हो रही है आयदिन इस पर खबर भी प्रकाशित किया जाता है इसके बावजूद भी रेलवे विभाग रेलवे पुलिस की पद स्वीकृत नहीं कर रही है जबकि इस क्षेत्र के भाजपा जनप्रतिनिधि द्वारा कई बार रेलवे विभाग को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया गया पर रेलवे विभाग ने इस तरफ पहल नहीं की जिस कारण कोयला चोरी रूकने का नाम नहीं ले रही है।