अम्बिकापुर
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के तीन दिवसीय उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके अंतर्गत महिला मोर्चा द्वारा दूर्गा मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया था, भजन संध्या में भारतीय जनता पार्टी के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई और उपस्थित महिला मोर्चा के पदाधिकारियों एवं मिठाई बाटकर खुशिया मनाई गई। इस कार्याक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती किरण मिश्रा, श्रीमती शकुन्तला पाण्डेय, मंजुषा भगत, तारा पाण्डेय, आशा शुक्ला, मधु चैदहा, संध्या गुप्ता, कौशल्या यादव, अल्पना मिश्रा, गिरजा ठाकुर सहित भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी मनाया स्थापना दिवस
अल्पसंख्य मोर्चा के द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 31, घुटरापारा में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथ अम्बिकेश केशरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सब सौभाग्यशाली है जो विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी से जुडे़ हैं, जिसके आज दिनांक तक साढे़ नौ करोड़ से उपर सदस्य बन चुके हैं। उन्होने भाजपा के एकात्म मानव वाद के सिद्धांत पर चलने की सलाह दी साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश हो या केन्द्र की सरकार वो भी इस सिद्धांत के अंतर्गत सस्ते दरों में अनाज उपलब्ध कराना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत सुकन्या योजना प्रारम्भ की है, जिसके बारे में उन्होने विस्तार पूर्वक जानकारी दी व इस योजना से सबको जुड़ने की सलाह दी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण गुलामनबी अंसारी दिया, मंच संचालन वसीम अंसारी व आभार प्रदर्शन डाॅ. अय्युब अंसारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जफर खान, मो. याकुब अंसारी, रफीक खलीफा, शारीफ अंसारी, ताहीर अंसारी, वसी एनुल सिद्धकी, खुरसीद अंसारी, एनुल अंसारी, वकील अहमद, सकील अहमद, सिकन्दर आलम, इम्तियाज नौसाद, हैदर, कुतुबुद्दीन, चन्द्रदेव कश्यप, सुनील सोनी, जीलानी, फुलमोहम्मद, सहनवाज, जीयानु सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित थे।