महासमुंद जिले के नौ गांवों में नल-जल योजनाओं के लिए 3.64 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 की कार्य योजना के अनुसार महासमुंद जिले के नौ गांवों में नल-जल प्रदाय योजनाओं के लिए तीन करोड़ 63 लाख 86 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस आशय के आदेश यहां प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इनमें से विकासखंड बागबाहरा के ग्राम टोंगोपानीकला के लिए 36 लाख 15 हजार रूपए, ग्राम दाबपाली के लिए 35 लाख 31 हजार रूपए तथा ग्राम खट्टी के लिए 37 लाख 79 हजार रूपए, विकासखंड बसना के ग्राम चिमरकेल के लिए 31 लाख 39 हजार रूपए, ग्राम रसोड़ा के लिए 47 लाख 63 हजार रूपए तथा ग्राम आमापाली के लिए 29 लाख 30 हजार रूपए और विकासखंड महासमुंद के ग्राम अछोला के लिए 49 लाख 97 हजार रूपए, ग्राम अछोली के लिए 47 लाख 95 हजार रूपए तथा ग्राम बावनकेरा के लिए 48 लाख 27 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं।

nal-jal yojna
nal-jal yojna