“महाराजा” हटाने की नसीहत पर सिंहदेव बोले जशपुर राजा, बस्तर और राजस्थान में क्या पुकारते है..?

T.S.SINGHDEV,नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ
T.S.SINGHDEV

अंबिकापुर- सरगुजा जिले की हाईप्रोफाईल अम्बिकापुर विधानसभा से विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह विधायक है,, जिन्होने पहले प्रदेश मे स्वास्थ व्यवस्था की हालत खराब होने का हवाला देकर मुख्यमंत्री को अपने नाम से डाक्टर हटाने की नसीहत दी,, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री के पक्ष मे भाजपा जिला अध्यक्ष ने टीएस सिंहदेव को अपने नाम के आगे से महाराजा हटाने की नसीहत देकर सरगुजा जिले.. खासकर अम्बिकापुर की राजनिती मे गर्माहट पैदा कर दी थी लेकिन भजपा अध्यक्ष के आरोप का जवाब देते हुए सिंहदेव ने बड़ा सियासी बयान दिया है..

सिंहदेव को अपने नाम से महाराजा हटाने की नसीहत के सवाल पर फटाफट न्यूज से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा की वो अपने किसी भी दस्तावेज में महाराजा शब्द का प्रयोग नही करते है.. बल्की उन्हें गर्व इस बात का है की वो उस राजनैतिक दल का हिस्सा हैं जिस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखित सर्कुलर जारी कर निर्देश दिए है की पार्टी का कोई भी नेता अपने नाम में राजा महराजा जैसे शब्दों का प्रयोग ना करे.. इसके अलावा टी एस सिंह देव ने भाजपा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की मैं भाजपा के लोगो से पूछना चाहूँगा की वो जशपुर के राजा को क्या कहते थे.. बस्तर के राजा को क्या कहते है और राजस्थान राजघराने के भाजपा नेताओं को क्या कहकर संबोधित करते है.. उन्होंने यह भी कहा की यहाँ तक की कई बार तो खुद भाजपा के लोग मुझे महाराज कह कर संबोधित करते है.. अलबत्ता सिंहदेव ने साफ़ तौर पर कहा की अगर लोग उन्हें महाराजा कहकर पुकारते है तो लोगो का अपना मत है, वो ना तो किसी को ऐसा करने को कहते है और ना ही उनके किसी दस्तावेज में वो महाराजा शब्द लिखते है..