रायपुर20 नवंबर 2014
बिलासपुर नसबंदी षिविर में 17 महिलाओं की मौत के विरोध में कांग्रेस के द्वारा 22 से 27 नवंबर को बिलासपुर से रायपुर के लिये निकाले जाने वाली ‘‘महतारी न्याय यात्रा’’ के लिये प्रभारियों की नियुक्तियां की गयी है। कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, अटल श्रीवास्तव होंगे। यात्रा के प्रारंभ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव भक्त चरणदास विषेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बिलासपुर से रायपुर के मध्य पड़ने वाले जिलों में भी प्रदेष कांग्रेस के सचिवों को जिला कांग्रेस अध्यक्षों और स्थानीय कांग्रेसजनों से समन्वय की जवाबदारी दी गयी है। बिलासपुर ग्रामीण एवं शहर के लिये सचिव अरूण भ्रदा, आषीष सिंह ठाकुर, महेष दुबे, एजाज ढेबर, विवेक बाजपेयी, रामषरण यादव, शषीकांता राठौर, नैन अजगले, फूलकेरिया भगत, मधु सिंह, मुंगेली के लिये सचिव गिरधारी यादव, अर्जुन तिवारी, बेमेतरा के लिये सचिव विजय बघेल, तुकाराम साहू, गनी खान, प्रवीण वर्मा, बलौदाबाजार के लिये सचिव सूर्यमणी मिश्रा, धर्मेन्द्र यादव, रायपुर ग्रामीण आनंद कुकरेजा, प्रवीण साहू, रायपुर शहर के लिये आनंद कुकरेजा, षिवसिंह ठाकुर, अजय साहू, निवेदिता चटर्जी प्रभारी बनाये गये है। प्रदेष कांग्रेस के प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा, सुशील आनंद शुक्ला यात्रा मार्ग के प्रमुख स्थानों पर मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी देंगे। सभी प्रभारियों से कहा गया है कि वे अपने प्रभार क्षेत्र में पड़ने वाले जिलों के अध्यक्षों कांग्रेसजनों, मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों एवं जन सामान्य से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की सफलता सुनिष्चित करे।
महतारी न्याय यात्रा
रायपुर/20 नवंबर 2014। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल ने कांग्रेस भवन रायपुर मे 22 से 27 नवंबर तक चलने वाली पदयात्रा का नाम महतारी न्याय यात्रा घोषित किया। 22 से 27 नवंबर तक बिलासपुर से रायपुर न्याय यात्रा की कार्यक्रम भी घोषित किया। इसके साथ ही प्रेस को वालराईटिंग के नारे जारी किये।
22 से 27 नवम्बर 2014 तक कांग्रेस की बिलासपुर से रायपुर तक महतारी न्याय यात्रा
दिनांक एवं दिन समय एवं दूरी स्थान दोपहर विश्रााम रात्रि विश्रााम
22 नवम्बर, षनिवार 10ः00 बजे
12 कि.मी. पेंडारी ओ.टी. से नेहरू चैक बिलासपुर होते हुये चकरभाठा तिफरा चकरभाठा
23 नवम्बर, रविवार
24 कि.मी. चकरभाठा से बैतलपुर सरगाॅंव बैतलपुर
24 नवम्बर
सोमवार
20 कि.मी. बैतलपुर से दामाखेड़ा टेमरी दामाखेड़ा
25 नवम्बर
मंगलवार
22 कि.मी. नायक बाड़ा दामाखेड़ा से
तरपोंगी सिमगा तरपोंगी
26 नवम्बर
बुधवार
25 कि.मी. तरपोंगी से गौमाता मंदिर (खमतराई थाने के पास भनपुरी) धरसींवा गौमाता मंदिर (खमतराई थाने के पास)
27 नवम्बर
गुरूवार
06 कि.मी. गौमाता मंदिर (खमतराई थाने के पास भनपुरी) से रायपुर गौमाता मंदिर
22 से 27 नवम्बर 2014 तक कांग्रेस की बिलासपुर से रायपुर तक महतारी न्याय यात्रा