राजपुर (पूरन देवांगन) नगर के जनप्रतिनिधि उस समय भड़क गये जब अनुविभागीय अधिकारी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के गाड़ी के पहिये का हवा निकालने का आदेश दिया।एसडीएम के इस तरह की कार्यशैली को लेकर देखते ही देखते जनप्रतिनिधियों में आक्रोश भड़क गया और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी प्रारम्भ कर दिए।करीब दो घंटे के ज़बर्दस्त हंगामे के बाद मामला तब थमा जब एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों से मिलकर खेद प्रकट किया।
घटना दोपहर 01 बजे की है जहाँ नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि जनपद परिसर के पास किसी काम से पहुचे हुए थे।उन्होंने अपनी बाइक जनपद कार्यालय परिसर के पास खड़ी की ही थी कि ठीक उसी वक्त अनुविभागीय अधिकारी शिव कुमार बनर्जी जो कि जनपद सीईओ के प्रभार में हैं सचिवो की साप्ताहिक बैठक लेने जनपद परिसर में पहुँचे।उन्होंने वहाँ सड़क के पास खड़ी गाड़ियों को देखते ही भड़क गए और अपने संतरी को गाड़ियों की हवा निकालने का आदेश दे दिया।गाड़ियों के पहिये से हवा निकालने की जानकारी लगते ही जनप्रतिनिधि भड़क गए और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।करीब दो घंटे नारेबाजी के पश्चात एसडीएम मीटिंग से बाहर निकलकर जनप्रतिनिधियों से बात कर खेद जताया।सबसे दिलचस्प बात यह है कि जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम के खिलाफ चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन की लिखित शिकायत तैयार कर एसडीएम को ही थमाया। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत में एसडीएम के दुर्व्यवहार और गाड़ियों की हवा निकालने की बात कहकर चक्का जाम और जन आंदोलन की बात कही।एसडीएम के खेद जताने के बाद जनप्रतिनिधियों के गुस्सा ठंडा पड़ा।