गांवों में भी कैशलेस का लाभ मिलने लगा पेन्शन हितग्राहियों को
सूरजपुर
सूरजपुर जिले के ब्लाक मुख्यालय भैयाथान में डिजिटल इंडिया का लाभ अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी दिखना शुरू हो गया है। हालाकि शुरुआती दौर कठिनतम है। इसके बावजूद ग्राम में सामान्य सेवा केन्द्र का लाभ ग्रामीण जन उठा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम में पेन्शन हितग्राहियों को डिजी पे के माध्यम से राशि दी जा रही है और उन्हें बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है।
भैयाथान जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बड़सरा में सरपंच सोनमती सिंह, जनपद सदस्य सुरुचि सुनील साहू, सचिव राधेश्याम कुशवाहा व सामान्य सेवा केन्द्र के संचालक रविन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्टर जीआर चुरेन्द्र के निर्देशानुसार व ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विनीत साहू के मार्गदर्शन में कैशलेस परियोजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजी पे के माध्यम से पेन्शन हितग्राहियों को पेन्शन राशि का वितरण किया जा रहा है। हालाकि कई हितग्राहियों का बैंक खाता व मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने व वृद्धावस्था के कारण मार्फो मशीन द्वारा फिंगर प्रिंट स्कैन न होने के कारण तथा कई बार डिजी पे साफ्टवेयर के सर्वर प्राब्लम के कारण ट्रान्जेक्शन नहीं हो पा रहा है।इसके बावजूद भी जिन हितग्राहियों का राशि आहरण डिजी पे द्वारा हो रहा है वे बेहद खुश हैं। उन्हें 12 किमी दूर स्थित बैंक भी नहीं जाना पड़ रहा है और गांव में ही राशि का भुगतान हो जा रहा है। व्हीएलई रविन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उन्हें कई बार बैंक मित्र नियुक्त किए जाने की मांग की गई है परन्तु बैंक प्रबंधन द्वारा कोई सकारात्मक पहल न किए जाने से फिलहाल डिजी पे साफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है। इस साफ्टवेयर का सक्सेस रेट न्यून होने के कारण तकलीफ तो है परन्तु कैशलेस होने की राह पर गांव बढ़ रहा है।