भूपेश का बयान अब विक्षिप्त स्तर तक उनकी मानसिकता के पहुंचने का प्रमाण : भाजपा

bjp sanjay shirvastva and sundrani
bjp sanjay shirvastva and sundrani
रायपुर
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी एवं संजय श्रीवास्तव ने अंतागढ़ उपचुनाव की वोटिंग प्रतिशत को लेकर की गई बयानबाजी को कांग्रेस की हालत ‘खीसयानी बिल्ली, खंबा नोचे जैसा कहा है। उन्होंने कहा कि राष्टऊीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चुनाव बहिष्कार की अपील करना उनकी कुंठित मानसिकता को दिखाता है, वहीं भूपेश का बयान अब विक्षिप्त स्तर तक उनकी मानसिकता के पहुंचने का प्रमाण है।
दोनो नेता ने कहा कि अंतागढ़ की जनता ने चुनाव में अच्छा मतदान किया और अपने जन प्रतिनिधि का चयन कर लिया है। जिसकी घोषणा 20 सितंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद हो जाएगी।  लेकिन पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा, चर्चा का विषय रही जिसने कांग्रेस नेतृत्व की क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाया, कांग्रेस प्रत्याशी के मैदान छोडऩे की स्थिति ने कांग्रेस पार्टी के गाल पर पंजे का चुनाव चिन्ह छाप दिया। इसी बौखलाहट का परिणाम है कि भूपेश अपनी मानसिक स्थिति पर काबू रख नहीं पा रहे हैं और अपने गाल पे छपे कांग्रेसी चिन्ह को दूसरों के चेहरों पर ढूंढते फिर रहे हैं।