सदस्यों के जन्म दिन पर लगाएंगे पौधा, युवाओं की युनिटी ने लिया संकल्प
अम्बिकापुर
तेजी से बढ़ते हुये शहरीकरण और यांत्रिकता के प्रभाव के बावजूद मानव का प्रकृति से पूरी तरह संबंध विच्छेद शायद कभी संभव नहीं है। प्रकृति का साहचर्य आज भी मानव को ताजगी देता है। लगातार वनों के दोहन व विकास के नाम पर हरियाली की बलि से मानव जीवन तनाव से परिपूर्ण हो चुका है। इसे देखते हुये मानव एक बार पुनः प्रकृति की ओर लौटने की कवायद में लग गया है। प्रकृति को बचाने नगर की संस्था युनिटी वेलफेयर सोसायटी व सहारा ट्रस ने एक अच्छी पहल की है। सोसायटी के सदस्यों ने संकल्प लिया है कि वे सोसायटी में शामिल हर सदस्यों के जन्म दिन पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएंगे। इसकी शुरूवात बुधवार से कर दी गई है। बुधवार को गल्र्स काॅलेज में सोसायटी के युवा सदस्यों ने एक पौधा लगाकर प्रकृति को बचाने व हराभरा करने के संकल्प की शुरूआत की। युवाओं की इस सोसायटी में लगभग 50 सदस्य है। इस लिहाज से हर वर्ष इनके द्वारा 50 पौधा को लगाने का काम किया जायेगा।
युवाओं द्वारा सामाजिक क्षेत्र में काम करने के उद्देष्य से नगर के दर्रीपारा में युनिटी वेलफेयर सोसायटी व सहारा ट्रस्ट नाकी की संस्था स्थापित की गई है। पिछले लगभग दो साल से संचालित इस संस्था के युवाओं ने अपने आस-पास के वार्डो-क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत् कई कार्य किया था। लोगों को जागरूक करने से लेकर स्वयं नालियों साफ सफाई की थी। युवाओं की इस सोसायटी में हर सप्ताह के मंगलवार को एक नयी पहल साल भर पहले शुरू की थी जिसमें संस्था के लोग घर-घर जाकर रोटी व सब्जी एकत्र करते और उन्हे नगर के मां महामाया मंदिर सहित अन्य मदिरों के सामने भूखे प्यासे निर्बल बुजुर्गो को अपने हाथों से खिलाते व बाटते थे। यह सिलसिला अभी भी निरंतर चल रहा है। इन सब कार्यो के अलावा अब प्रकृति को बचाने व हरियाली लाने का बीड़ा इन युवाओं ने उठाया है। युनिटी के प्रत्येक सदस्यों के जन्म दिन पर ये युवा एक पौधा सार्वजनिक क्षेत्र में न सिर्फ लगाएंगे बल्कि उसे संरक्षित करने का भी काम करेंगे। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने व शहर में हरियाली लाने युवाओं के इस संकल्प की नगर के प्रबुद्धजनों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। युनिटी वेलफेयर के अध्यक्ष नितिन तिर्की व सहारा ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता का कहना है कि आने वाले समय में वृक्षारोपण को लेकर वन विभाग व प्रषासन से मिलकर बड़े रूप में वृक्षारोपण का कार्यक्रम कराने की योजना है। जितने भी वृक्ष ट्रस्ट द्वारा रोपे जाएगा उन्हे वेरिकेट्रस लगाने से लेकर उसे सुरक्षित करने की जिम्मेदारी ट्रस्ट के सदस्य ही उठायेगे।