अम्बिकापुर/उदयपुर
- ट्रक मालिक एसोसिएशन की हड़ताल
- भाड़ा बढ़ाने एवं अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकाल के लिए ठप्प किया कोल परिवहन
परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना से कमलपुर एवं रामानुजनगर साईडिंग तक अदानी के द्वारा कोल परिवहन में लगाये गये लगभग 400 ट्राला वाहनांे के पहिये ट्रक मालिक एसोसिएशन के द्वारा भाड़ा बढ़ाये जाने एवं अन्य मांगों को लेकर आज अनिश्चितकाल के लिए थम गये। चेक पोस्ट के सामने ट्राला वाहनांे की लम्बी कतार लग गई है। जानकारी के अनुसार परसा से कमलपुर साईडिंग की दूरी 87 है। अप्रैल 2012 में कोल परिवहन आरंभ होने पर 310 रूपये प्रति टन की दर से भाड़ा दिया जा रहा था उसे ही अभी भी पूर्ववत् रखते हुये 310 रूपये प्रति टन की दर से ही भाड़ा दिया जा रहा है जबकि उस वक्त डीजल का दाम लगभग 51 रूपये प्रति लीटर था और वर्तमान में लगभग 60 रूपये प्रति लीटर डीजल की दर है। डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के बाद 1 मार्च 2014 से भाड़ा 325 रूपये प्रति टन कर दिया गया था । इस बीच डीजल के दामों में और भी बढ़ोतरी हुई परंतु भाड़ा नही बढ़ाया गया अक्टूबर में डीजल के भाव लगभग पांच रूपये प्रति लीटर कम होने पर भाड़ा 310 रूपये प्रति टन कर दिया गया है जो काफी कम है उसे बढ़ाकर 325 रूपये प्रतिटन किये जाने की मांग ट्रक मालिकों द्वारा की जा रही है । ट्रक मालिकों ने आरोप लगाया जब डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होती है तो परिवहन का भाड़ा नही बढ़ाया जाता है और आज जब दाम कुछ कम हुये तो 15 रूपये प्रतिटन कम किया गया है जो ट्रक मालिकों का शोषण है। इसी तरह रामानुजनगर की दूरी 66 किलोमीटर है और पुरे रास्ते में काफी घाट एवं चढ़ाई पड़ती है जिससे डीजल का खर्च दोनो साईडिंग लगभग बराबर आता है वहां के लिए प्रतिटन भाड़ा 250 रूपये दिया जाता है जो काफी कम है उसे 300रूपये प्रति टन किये जाने की मांग ट्रक मालिको ने की है। ट्रक मालिक एसोसिएशन ने इस बारे में बताया कि कंपनी प्रबंधन को लिखित में इस बारे में पूर्व से ही सूचना दी जा चुकी है परंतु आज तक अदानी प्रबंधन द्वारा कोई पहल नही की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रमुख मांगों में एनओसी की बाध्यता खत्म करना, सभी साईडिंग एवं परसा चेक पोस्ट में कैंटिन व पेयजल की व्यवस्था, आये दिन होने वाले दुर्घटनाओं से होने वाली परेशानी से बचने के लिए दोनो साईडिंग में क्रेन की व्यवस्था एवं परसा चेक पोस्ट में शराब मापक यंत्र की व्यवस्था जिससे शराबी ड्रायवरों का पता चल सके एवं उन्हे तत्काल हटाया जा सके ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आये। इन सभी मांगों को लेकर आज परसा चेक पोस्ट के समीप रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, अम्बिकापुर, सूरजपुर, बिश्रामपुर, लखनपुर आदि स्थानों से आये ट्रक मालिकों ने धरना देकर अपनी मांगों के पूरा होने तक अनिश्चितकाल तक कोल परिवहन ठप्प करने का निर्णय लिया है । ट्रक मालिकों में अध्यक्ष रमेश दनौदिया, बाबु सवाई, सब्बू खान, जावेद, ,अशोक गुप्ता, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुरेश साहु, नरेन्द्र पाण्डेय, अशोक गोयल, नीरज, स्वामी, मनोज, सुजीत, विकास, सुबोध सिंह, किट्टू, रामकुमार, इन्दर, अम्बिका, पम्मू, राजकुमार चैधरी, विनोद राय, राजू खान, गुरदीप सिंह, विजय यादव, ललन यादव, बलवंत सिंह प्रदीप सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।
बाईटः- एनएमशर्मा, उपाध्यक्ष अदानी माईनिंग ने बताया कि हमारे जो चार ट्रांसपोर्टर है उनकी ट्रक मालिकों से बात चल रही है शायद बात नही बनी है ।