प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में पंचायती राज के राषि का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुये कहा है कि भाजपा पहले गरीबों को मिलने वाले राषन का दुरूपयोग अपने कार्यक्रमों और सम्मेलनों करती रही है। अब पंचायत को ग्रामीण विकास के लिये मिलने वाली राषि का दुरूपयोग भाजपा के नेतागण अपने कार्यक्रमों में कर रहे है। अधिकारियों और कर्मचारियो पर षासन स्तर पर दबाव डाला जाता है, भाजपा के कार्यक्रमों में भोजन से लेकर रूकने ठहरने प्रचार-प्रसार में ग्रामीण विकास की राषि का पिछले दरवाजे से उपयोग करे और नहीं करने पर तबादले का भय दिखाया जाता है। प्रदेष के कई स्थानों पर सरपंचों ने भी अपनी आवाज बुलंद की थी कि गांव की विकास की राषि का दुरूपयोग राजनैतिक कार्यक्रमों में न हो पर ऐसी षिकायते मिली है कि ग्राम पंचायतों के चुने हुये पदाधिकारियों को भी डरा धमका कर राषि का दुरूपयोग करने को कहा जाता है और पंचायत के विकास की निधी का दुरूपयोग करने विवष किया जाता है। यह राजीव गांधी की पंचायती राज की परिकल्पना का जिसमें गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास उनके आंखो के सामने हो, उनकी मर्जी से हो, उनकी आवष्यकताओं के अनुरूप हो इस परिकल्पना के साथ पंचायतीराज की व्यवस्था बनाई गयी थी, पर भाजपा के षासन काल में पंचायतों के अधिकारों का राजनीतिकरण किया गया है। कांग्रेस इसकी कड़े षब्दों में निंदा करती है। और पंचायत के चुने हुये प्रतिनिधियों से अपील करती है कि वे इस तरह के कृत्य में षामिल न हो। यदि उन पर दबाव डाला जाता है तो वे सूचना के अधिकार में पूरी जानकारी प्राप्त कर अपने अधिकारों की लड़ाई न्यायालय तक ले जायें।
भाजपा पंचायती राज की राषि का दुरूपयोग कर रही है – कांग्रेस
रायपुर18 अप्रैल 2015