भाजपा द्वारा पुतला दहन, कार्यवाही की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर

 

युवा कांग्रेस अध्यक्ष आलोक सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर भाजपा पिछड़ा वर्ग के द्वारा गांधी चैक पर पुतला दहन किये जाने पर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि आज से कुछ दिवस पूर्व सरगुजा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भीम सिंह के द्वारा कानून व्यवस्था बनाये जाने के लिये कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास धारा 144 दण्ड संहिता 1973 के अंतर्गत पुतला दहन आदि पर रोक लगाया था। इसके बाद भी गत 18 अप्रैल को अम्बिकापुर भाजपा पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के द्वारा स्थानीय गांधी चैक अम्बिकापुर पर पुतला दहन कर बनाये गये कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया गया जो अपराध की श्रेणी में आता है। युवा कांग्रेस अम्बिकापुर इस पर मांग करती है कि पुतला दहन कर नियम तोडने वालों की पहचान कर एफआईआर दर्ज किया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कांग्रेस महामंत्री सतीश बारी, पंकज सिंह, विक्की सिंह, अभिनव पांडेय, आशीष जायसवाल, मोनू शर्मा, धीरज पटवा सहित अन्य उपस्थित थे।