- अमित षाह द्वारा रमन की तारीफ और अमर के बचाव से
- भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा हुआ उजागर – कांग्रेस
- भाजपा संवेदनहीन एवं भ्रश्ट- कांग्रेस
प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अभी सुकमा में षहीद हुये जवानों की तेरहवी भी नहीं हुयी है, बिलासपुर नसबंदी कांड में मारी गयी माताओं के दुधमुंहे बच्चों की मां को देखने की आस टूटी नहीं है, बिलासपुर में ही मौत का घाट उतरे नवजात षिषुओं को दफनाने के बाद मिट्टी भी ठीक से नहीं सुखी है लेकिन भाजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह के स्वागत में भाजपा ने षिश्टता, सभ्यता, मानवता की सारी हदें तोड़ दी। भाजपा राश्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह के द्वारा छत्तीसगढ़ में कुषासन के लिये जिम्मेदार रमन सिंह की तारीफ और स्वास्थ्य विभाग के घोटालों के लिये जिम्मेदार अमर अग्रवाल का बचाव किये जाने से भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने भाजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष अमितषाह को चुनौती दी है छत्तीसगढ़ में जितने मेडिकल कालेजों और इंजिनीयरिंग कालेजो की संख्या बतायी है उनकी सूची बतायें। उपलब्धियां गिनाने में सात दिन लगने की बात कहते हुये भाजपा अध्यक्ष अमितषाह को यह नहीं भूलना चाहिये कि यदि माओवादी घटनाओं में षहीद हुये जवानों और नागरिकों के नाम गिनाना षुरू किये जाये तो इतना समय भी कम पड़ेगा। जहरीली दवाओं, फर्जी मुठभेड़ो, फर्जी आत्मसमर्पण और फर्जी सूचना तंत्र के भरोसे से चल रही भाजपा सरकार की तारीफ करके अमितषाह ने स्पश्ट कर दिया है कि झूठी तारीफ करने की एकमात्र योग्यता के कारण ही उन्हें भाजपा राश्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा की संवेदनहीनता इस बात से भी पता चलती है कि अमितषाह भी नरेन्द्र मोदी, जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह की ही तरह षहीदों को श्रद्धांजलि देने या मृत माताओं और षिषुओं के परिजनों से मिलने का समय नहीं निकाल पायें।