बलरामपुर-रामानुजगंज
रामानुजगंज भाजपा के राष्ट्रव्यापी पंडित दिनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण अभियान के तहत सागर गैस गोदाम परिसर में भाजपा का जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राम विचार नेताम छ.ग. शासन के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा भाजपा के प्रशिक्षण अभियान के संभागीय प्रभारी रामलखन पैेकरा के उद्बोधन के साथ सम्पन्न हुुआ ।
कार्यक्रम के दौरान श्री नेताम ने कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांतों एवं विचारधारा से प्रभावित होेकर करीब पूरे भारत वर्ष में 12 करोड़ लोगो ने सदस्यता ग्रहण की जिसमें 15 लाख नए कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाजपा के लिए कार्य कर रहे है। जिनके लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भाजपा के नीति सिद्धांतों , इतिहास ,, कार्य योजना के विषय में गहराई से जानकारी देने के लिए पं दिनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान चलाया जा रहा है। श्री नेताम ने कहा कि यूपीए के दस साल के शासनकाल के दौरान व्याप्त भ्रष्टाचार , महंगाई , से देश में अविश्वास एवं निराशा का महौल निर्मित हो गया था जो केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो से देशवासियों मे सरकार के प्रति विश्वास जगा है। श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। हर वर्ग के तरक्की एवं विकास के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार कार्य कर रही है। गृहमंत्री ने समापन सत्र् के अपने उद्बोधन में केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धी के सबंध में विस्तार से बात रखी ।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम , ओमप्रकाश जायसवाल , नगर ंपंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल , उपाध्यक्ष उषा गुप्ता , जपं अध्यक्ष इंदी महिलाल अयाम , कन्हैया लाल अग्रवाल , अरूण केशरी , धर्मन सिंह, प्रमोद कश्यप , आनंद गुप्ता , ललन पाल , कल्पना द्विवेदी सहित पूरें जिले के करीब ढाई सौ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।