धान खरीदी केन्द्रों में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही...
सूरजपुर (पारसनाथ सिंह) कलेक्टर के.सी.देवसेनापति के निर्देशन में धान खरीदी के अंतिम दिनों में कोचियों एवं व्यापारियों द्वारा अवैध धान बेचने की सम्भावना को देखते हुए खाद्य अधिकारी अमृत कुजुर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिजेन्द्र पाटले के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य, मण्डी, सहकारीता, विपणन संघ, सहकारी बैंक के विभागों की जिला स्तरीय संयुक्त टीम के द्वारा अलग-अलग स्थान पर धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।
जांच समय सूरजपुर धान खरीदी केन्द्र प्रभारी संजीत गुप्ता के आवास से अवैध रुप से भण्डारित 300 बोरा धान जप्त किया गया एवं उनके घर से गाडी क्रमांक सीजी 15 a 5001 में वाहन चालक जितेन्द्र के द्वारा 70 बोरा धान लेजाकर समिति में डंप करना पाया गया, जिसे भी जप्त किया गया है। प्रेमनगर धान खरीदी केन्द्र में शिवधारी साहू द्वारा लगभग 50 बोरा धान शिवमोहन के खाते में बेचा जा रहा था, जिसे जप्त किया गया है।
साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर के द्वारा जगन्नाथपुर धान खरीदी समिति में जांच किया गया। जिसमें पिकअप क्रमांक सीजी15 सीएक्स 3926 में अवैध रूप से लोड धान 46 बोरा धान लावारिस रुप से पाये जाने पर जप्त किया गया है। रामानुजनगर तहसील के पोड़ी धान खरीदी केन्द्र में रामप्रताप सिंह के द्वारा गाड़ी नंबर यूपी 64-8388 में धान विक्रय करने हेतु लाया गया था, जिसकी जांच में आवश्यक दस्तावेज एवं स्पष्ट जानकारी नही देने पर जप्त कर समिति के सूपुर्द किया गया है।
उक्त धान के आधार पर कृषकों के कृषि भूमि का भौतिक सत्यापन हेतु पटवारी को निर्देशित किया गया है। भौतिक सत्यापन के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। साथ ही मित्तल ट्रेडर्स पर्री में जांच के दौरान नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज/रजिस्टर न पाए जाने पर मण्डी अधिनियम के तहत् 400 बोरा धान जप्त किया गया है। टीम द्वारा किन-किन जगहों पर धान खरीदी से संबंधित क्या समस्या आ रही है, इसकी भी जानकारी प्राप्त की जा रही है, इस हेतु अंतिम धान खरीदी तक के लिए ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारियों (आर.ई.ओ.) की ड्यूटि लगाई है। जांच समय पोड़ी में आर.ई.ओ. अनुपस्थित पाया गया। जिसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी के साथ पोड़ी समिति में अव्यवस्थित फड़ होने के कारण खरीदी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी क्रम में उपपंजीयक सहकारी संस्थाऍ एवं तहसीलदार सूरजपुर के द्वारा धान उपार्जन केन्द्र सोनगरा, सिलफिली व लटोरी का निरीक्षण किया गया, लटोरी जांच में टाटा एश गाड़ी में मिथलेश सोनी के द्वारा धान बिक्रि हेतु लाया गया था, जांच में लाइसेंस तो पाया गया परंतु रजिस्टर व अन्य दस्तावेज मेंटेन नहीं होने के वजह से 26 बोरी धान जप्त किया गया है। धान खरीदी के अंतिम दिनो में धान खपाने की आशंका में सूरजपुर के सीमावर्ती जिले कोरिया से आने वाली गाड़ियों की जांच सुतीया नाले के पास चेक पोस्ट बनाकर किया जा रहा है। जांच टीम में अनुविभागिय अधिकारी विजेन्द्र पाटले सूरजपुर, रवि सिंह प्रतापपुर, जिला खाद्य अधिकारी अमृत कूजुर, तहसीलदार नन्द पाण्डे सूरजुपर, उमेश कुशवाहा रामानुजनगर, प्रतापपुर जे.पी. तिवारी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाऍ अनिल तिर्की, जिला विपणन अधिकारी भगत एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती श्वेता अग्रवाल, आलोक टोप्पो, कमलेश पटेल सहकारिता निरीक्षक दीपक पटेल सक्रिय हैं।