सूरजपुर पारसनाथ – जिले के बसदेई में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रहकर पढ़ाई करने वाले तकरीबन 170 बच्चे दूषित खाना खाने से बीमार हो गए हैं। तथा उन्हें उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय सूरजपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों के ना होने से बच्चों के परिजनों एवं अस्पताल प्रबंधन के बीच नोकझोंक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कल बच्चों ने जम कर होली खेली थी और पनीर की बनी सब्जी संभवतः बच्चो को नुकसान कर गई।
लेकिन इस घटना से नवोदय प्रबंधन मुस्तैद हो गया है और स्कूल परिसर में अन्य बच्चो की चिकित्सीय जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल बच्चे अभी खतरे से बाहर बताए जा रहें हैं। जिला चिकित्सालय का अमला उपचार में जुटा हुआ है।