चिट्ठी में खुद को नुकसान पहुचाने की लिखी बात से परिजन परेसान
अंबिकापुर-दीपक सराठे
ब्याज में सूदखोर को मोटी रकम देने के बाद भी कथित सूदखोर महिला द्वारा और ब्याज के लिए परेसान करने से व्यथित एक युवक के अचानक गायब हो जाने की खबर से ना सिर्फ उसका परिवार परेसान है बल्की पुलिस भी मामले को लेकर उलझी हुई सी नजर आ रही है। परिजनों के सामने परेसानी की बड़ी बात यह है की युवक के गायब हो जाने के बाद उसके कार से एक चिट्ठी बरामद हुई है जिसमे युवक ने खुद को नुक्सान पहुचाने की बात लिखी है। मणिपुर चौकी पुलिस कथित सूदखोर महिला का बयान ले रही है। फिलहाल युवक की गुमसुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में मणिपुर चौकी प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया की दर्रीपारा निवासी राहुल दुबे पिता रामलाल दुबे उम्र 22 वर्ष पेटी कांट्रेक्टर का काम करता था। मंगलवार की सुबह 7 बजे वह अपनी माँ को प्रतापपुर या प्रतापगढ़ नामक गाँव जाने को कहकर पैदल निकल गया था। शाम तक उसकी कोई खबर नहीं मिलने व उसका मोबाइल भी बंद होने से घबराए परिजनों ने जब उसकी कार की तलासी ली तो उसमें से एक चिट्ठी बरामद की गई है। चिट्ठी में किसी पायल नामक महिला के बारे में लिखा गया है की पायल भाभी उससे डरा डरा कर पैसा लेती है और पैसा नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी देती है। मै पैसा देते देते थक गया हु इसलिए आज अपने आप को नुक्सान पहुचा रहा हूँ। पूरी रात तक युवक का कोई पता नहीं चलने के बाद परिजन आज इसकी जानकारी मणिपुर चौकी में दिए है। पुलिस प्राप्त चिट्ठी के आधार पर महामाया रोड निवासी पायल नामक उक्त महिला का बयान दर्ज कर रही है। युवक की गुमशुदगी को लेकर उसके परिजनों ने आरोप लगते हुए बताया की राहुल पायल अग्रवाल से 60 हजार रुपये उधार लिया था। उसके ब्याज के रूप में राहुल ने कुछ दिन पूर्व ही 3 लाख रुपये उसे दे दिया था। इसके बाद भी उक्त महिला के द्वारा और ब्याज के लिए परेसान किया जा रहा था।
इस मामले को लेकर मणिपुर चौकी पुलिस ने गमशुदगी का मामला दर्ज कर युवक के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाकर युवक की पतासाजी शुरू कर दी है।
और इसे भी पढ़िए –
https://fatafatnews.com/narendra-modi-said-i-already-know-kalluri/