बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके है और अपने अपने क्षेत्र में चुनावी समीकरण अपने पक्ष में बनाने के लिए नेता कोई कसार नहीं छोड़ रहे है.. लेकिन बलरामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ऐसा हुआ जो समझ से परे है.. समाचार में लगी तश्वीरो को देख आप खुद ही तय करें के ये क्या है.. दरअसल इस कार्यक्रम में बुजुर्गो का सम्मान किया गया है.. लेकीन जिन नेताओ ने इन बुजुर्गों का कथित सम्मान किया और उसके बाद उन्हें अपने सामने जमीन पर इस तरह बैठा दिया जैसे किसी मामले के आरोपी थाने में बैठे हों.. बहरहाल समझ से परे यह बात है की यह सम्मान था या तिरस्कार…
बतादें की जिले के शंकरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम मनोहरपुर में एक नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,और इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में सरगुजा सांसद कमलभान सिंह मरावी ,अनुसूचित जाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा ,जनपद अध्यक्ष उदेश्वरी पैकरा सम्मिलित हुए थे,इस दौरान बकायदा मंचस्थ अतिथियों ने बुजुर्गो को सम्मानित भी किया,लेकिन इन जनप्रतिनिधियों ने बुजुर्गो का सम्मान करने के बाद उन्हें अपने मंच के सामने ही माला पहना कर बैठा दिया,जो कि समझ से परे है,भला इन जनप्रतिनिधियों ने बुजुर्गो का ऐसा सम्मान किन परिस्थितियों में किया और उन्हें जमीन पर सम्मान करने के बाद क्यो बैठाया गया इसका जवाब तो फुटबाल मैच के आयोजन समिति के पास ही हो सकता है,लेकिन बुजुर्गो का ऐसा सम्मान भी किस काम का।