बी.एम.ओ. के खिलाफ कार्यवाही करने पर जकाँछ ने पुलिस व प्रशासन को कहा THANKS

बलरामपुर/वाड्रफनगर 

सौ सैया हॉस्पिटल वाड्रफनगर में 2 फरवरी 2017 को हॉस्पिटल के दो एनआरसी स्टाफ के साथ जातिगत गाली गलौज तथा मारपीट के मामले में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस तथा सर्व आदिवासी समाज के तीखे विरोध के कारण अंतः पांच दिनों बाद पुलिस चौकी वाड्रफनगर में बीएमओ डॉक्टर कामिनी राय के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया। साथ ही बीएमओ का स्थानांतरण कर नए बीएमओ की पदस्थापना भी कर दी गई ।

वाड्रफनगर हॉस्पिटल में 2 फरवरी को विवादों में घिरी बीएमओ डॉक्टर कामिनी राय ने एनआरसी की स्टॉप प्रमिला पैकरा तथा नीतू सिंह को ड्यूटी के दौरान मारपीट तथा जातिगत गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी थी । जिसकी शिकायत पुलिस चौकी वाड्रफनगर में किया गयी थी। किंतु आवेदन पत्र लेने के बाद भी अपराध दर्ज न होने पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा एफआईआर दर्ज न होने पर चक्का जाम तथा बीएमओ हटाने की मांग कलेक्टर बलरामपुर से की थी। बढ़ते विरोध के कारण अंततः बीएमओ डॉक्टर कामिनी राय के विरोध प्रार्थिया कुमारी प्रमिला पैकरा के आवेदन पर धारा 323, 506 आईपीसी, एम एस सी, एसटी एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया अपराध दर्ज होने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने पुलिस चौकी वाड्रफनगर के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया तथा संभागीय अध्यक्ष बलविंदर बलविंदर सिंह छावड़ा तथा युवा जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आयुष गुप्ता के नेतृत्व में विशाल रैली निकाल पुलिस चौकी वाड्रफनगर को धन्यवाद ज्ञापन तथा पुष्पगुच्छ एसडीओपी अविनाश सिंह ठाकुर तथा चौकी प्रभारी हेमंत अग्रवाल तथा तहसीलदार अरविंदर सिंह को भी ज्ञापन तथा पुष्पगुच्छ सौपा इस कार्यक्रम में प्रवीण दुबे ,जीशान खान, डॉ नरेंद्र सिंह, सुरेश आयाम ,सुरेश जयसवाल, रिंकू ,उदित, हरिओम ,जावेद, आलोक, संतोष सिंह उपस्थित थे।