रायपुर
राज्यपाल श्री शेखरदत्त ने आज भिलाई नगर के सेक्टर 9 स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर भिलाई इस्पात संयंत्र के गैस पीडितों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा। श्री दत्त ने उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने डॉक्टरों से इन मरीजों के इलाज के बारे में पूरी जानकारी ली और कहा कि पीड़ितों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा दी जाए। राज्यपाल श्री दत्त ने चिकित्सालय के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती चार मरीजों सहित सामान्य वार्ड में भर्ती नौ मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की ।
उन्होंने इन मरीजों के परिजनों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर राज्य शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, विधायक श्री विद्यारतन भसीन, सेल के चेयरमेन श्री एस.सी. वर्मा, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ श्री चन्द्रशेखरन, रायपुर-दुर्ग संभाग के कमिश्नर डॉ. बी.एल. तिवारी, कलेक्टर दुर्ग श्रीमती आर. शंगीता, पुलिस अधीक्षक डा. आनंद छाबड़ा एवं सेक्टर-9 अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुबोध हिरेन तथा डॉ. शैलेन्द्र जैन भी मौजूद थे।
भिलाई स्टील प्लांट की घटना पर राज्यपाल ने दुख व्यक्त किया…
राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में कल शाम हुई दुर्घटना को अत्यंत दुखदायी बताया है और इस दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। श्री दत्त ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारजनों के प्रति सहानुभूति एवं संवेदनाएं भी प्रकट की है। राज्यपाल ने इस घटना में हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।