महासमुंद कृष्णमोहन कुमार मुख्यमंत्री के आने से ठीक पहले हेलीपेड के आसपास आग लग गई, जिसे आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के व्दारा बुझा दिया गया। दरसल प्रदेश के मुखिया महासमुंद जिले के सरायपाली के मंडी प्रांगण में सावरा समाज के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुँचने वाले थे तथा उनके साथ गृह मंत्री रामसेवक पैकरा,राजस्वमंत्री दयालदास बघेल,वन मंत्री महेश गागड़ा भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले थे,लेकिन सीएम के उड़नखटोले के पहुँचने के ठीक पहले हेलीपैड में कार्पेट गैस से धुआं किया गया था, और हेलीकाप्टर के आते ही हेलिकॉप्टर के धुएं से हेलीपैड के आसपास खेतो में आग लग गई।
मामला सीएम की सुरक्षा का…
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम के उड़नखटोले के लिए ग्राम पाटसेन्द्री में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया था। वही मौके पर मौजूद पुलिस जवानों और वन अमले की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया ,और इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुईं। बहरहाल मुख्यमंत्री और उनके साथ हेलीकॉप्टर में मौजूद अन्य मंत्री भी सकुशल कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।