भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को सु-शासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा । यह आयोजन 24 से 26दिसंबर तक तीन दिवस जिला कार्यालय में जनसंपर्क विभाग, पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान में किया जाएगा ।
कलेक्टर श्री अमृत खलखो ने आज यहां बताया कि सु-शासन दिवस के अवसर पर 24 से 26 दिसंबर तक पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन परिचय एवं उनके उपलब्धियों तथा जिले में सु-शासन की दिशा में किये गए प्रयासों से संबंधित छायाचित्र, साहित्य आदि की प्रदर्शनी जिला कार्यालय में लगायी जाएगी । उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को जिला पंचायत, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगरीय निकायों द्वारा प्रदेश में लागू लोक सेवा गारंटी, सूचना का अधिकार (स्वप्रकटीकरण), ई-सेवाओं एवं सु-शासन से संबंधित विषयों पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा । साथ ही सु-शासन विषय पर स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित कराकर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।