बहुप्रतिक्षित सिटी बस सेवा का शुभारंभ

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल आज अपने एक दिनी दौरे पर अम्बिकापुर पंहुचे ,,, यंहा पंहुच कर मंत्री श्री अग्रवाल ने बहुप्रतिक्षित सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर पर जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन के साथ ही भाजपा कांग्रेस दोनो दलो के नेता भी मौजूद रहे। दरअसल पिछले एक वर्ष से अधर मे लटकी सिटी बस सेवा के लिए शहर के विभिन्न जगहो पर बस स्टाप के बोर्ड तो लगा दिए थे,, और पिछले एक महीने से बस भी यंहा आकर खडी थी,,,, लेकिन आज एक वर्ष की चर्चा पर उस वक्त विराम लग गया,,, जब प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंंत्री ने अम्बिकापुर पंहुच कर एक सामारोह के माध्यम से सिटी बस सेवा का शुभारंभ कर दिया। और पुराने आरटीओ कार्यालय से सरगुजा संभाग के लिए 40 सिटी बसो का रवाना किया। दरअसल कुछ दिन पहले स्थानिय बस संचालक की सहमति ना मिल पाने के कारण सिटी बस सेवा का मामला अधर मे लटका था,, पर अब प्रशासनिक हस्ताक्षेप के बाद बस संचालको की सार्वजनिक यातायात सोसायटी बना कर सिटी बस के संचालन की सहमित बन गई,, जिसके बाद आज सिटी बस का शुभारंभ हो पया है। इधर आयोजन के दौरान महिला स्वरोजगार योजना के तहत 8 महिला आटो चालको को शासन की ओर से वाहन लाईसेंस वितरित किए है।