फ़टाफ़ट डेस्क. छत्तीसगढ़ में इन दिनों कहीं बारिश की बाढ़ है. तो कहीं लोगों को बारिश का इंतजार है. वहीं प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र बीजापुर और सुकमा जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दोनों क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त होती नज़र आ रही है. इसके चलते पड़ोसी राज्यों से संपर्क टूट गया है. जिससे दोनों राज्यों की एक दूसरे पर निर्भर रहने वाली आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से संपर्क टूटने से एक दर्जन से अधिक गांव का राजधानी से भी संपर्क टूट गया है. वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.
https://youtu.be/QpBVwJEPJ3c