बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज दोपहर सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में एसपी टीआर कोशिमा ,सीईओ जिलापंचायत हरीश एस व विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे..
बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर सड़क सुरक्षा पर चर्चा की गई..इस दौरान आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस से जिले में होकर गुजरे एनएच 343 में अंधे मोड़ को चिन्हाकित करने के निर्देश कलेक्टर संजीव कुमार झा दिए..यही नही कलेक्टर ने एनएच में सिग्नल लगाने के निर्देश भी दिए..
इसके अलावा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालको तथा ओव्हरलोड वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस को सयुंक्त टीम बनाकर करने के निर्देश दिए..
वही पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने लोढ़ा कमेटी की अनुशंसा का जिक्र करते हुए कहा कि..सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और जागरूकता लाने के सतत प्रयास किये जा रहे है..यही नही पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दुर्घटनाकारित वाहनों के वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की बात कहते हुए कहा कि..ऐसे 6 प्रकरणों में लायसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया जारी है..और आने वाले समय मे एक वृहद पैमाने पर पुलिस सड़क दुर्घटना रोकने लोगो को पहले समझाईश देने के बाद चालान से लेकर अपराध पंजीबद्ध किये जाने तक कि कार्यवाही की बात कही..पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर मौजूद समस्त अधिकारियों व पत्रकारो से अपील की..की वे अपने अधीनस्थ कर्मियों और साथियों से यातायात नियमो के प्रति लोगो मे जागरूकता लाये..
इसके अलावा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से सड़क सुरक्षा पर मिले निर्देशो के बाद एनएच के ईई वीके पटोरिया ने कहा कि एनएच के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमो से सम्बंधित संकेत लगाने की व्यवस्था की जा रही है..और अम्बिकापुर से बलरामपुर पहुँच मार्ग पर सेमरसोत से पस्ता के बीच जर्जर हो चुकी सड़क के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है..इसके साथ ईई ने बलरामपुर जिला मुख्यालय के गौरवपथ के रोड सोल्डर बनाने गौरवपथ को एनएच को हैंड ओव्हर करने की मांग की..हालांकि गौरवपथ बनने से पूर्व उक्त सड़क एनएच की ही थी..