बलरामपुर 30 सितम्बर 2014
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के छात्र-छात्राओं, समस्त षिक्षकों एवं कर्मचारियों ने ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एन.के. देवांगन के नेतृत्व में स्वच्छ भारत बनाने की शपथ ली ।
प्रभारी प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो देवांगन ने बताया कि ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत इस लोक कल्याणकारी अभियान में उच्च षिक्षण संस्थानों की सहभागिता सुनिष्चित करते हुए महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है। इस तारतम्य में समस्त षिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने, हर वर्ष 100 घण्टे श्रमदान करने, गंदगी न फैलाने व गंदगी न करने देने की संकल्प लिया। यह भी शपथ ली कि स्वयं से, स्वयं के परिवार से, मोहल्ले, गांव व स्वयं के कार्य स्थल से सफाई की शुरूआत करेंगे। स्वच्छ भारत के लिए प्रयत्न करने व लोंगों को प्रेरित करने की भी शपथ ली। इस अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।