रायपुर सरगुजा के लखनपुर में कालेज की घोषणा पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव् ने सीएम को धन्यवाद कहा.. तो वही विपक्ष के उपनेता कवासी लखमा ने कहा की धन्यवाद की क्या बात है जनता का पैसा है जनता को दे रहे हैं… इसी बीच सरकार के मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा आप पूरा सुने बार-बार धन्यवाद देंगे.. आगे पढ़े सीएम ने और क्या क्या दिया..
- 11 PG कालेज के आधुनिकीकरण के लिए 21 करोड़.
- पंडित दीनदयाल आदर्श महाविद्यालय योजना में 11 कालेज, 21 करोड देंगे.
- 15 कालेज को PG कालेज.
- 60 मिनी स्टेडियम 30 करोड़.
- खेल के लिए 30 करोड़ में 60 मिनी स्टेडियम.
- कुदरगढ़ में रोपवे के लिए 3 करोड़, सूरजपुर जिला.
- गांव खुशियों की छांव.
- प्रधानमंत्री आवास के लिए 2354 करोड़, 3027 करोड़ की अतिरिक्त राशि की भी व्यवस्था की जायेगी.
- 10587 ग्राम पंचायत ओडीएफ हुए.
- 800 करोड़ की राशि शौचालय के लिए.
- छत्तीसगढ़ में ODF के लिए 150 करोड़ रुपए.
- मनरेगा के लिए 1419 करोड़ की राशि.
- रोजगार सहायक का मानदेय बढ़ाया जाएगा.
- रोजगार सहायकों को 5000 मानदेय.
- टीएस ने कहा मनरेगा को राशि पिछले साल की तुलना में कम हुई है.
- पंचायत प्रतिधियो का मानदेय बढ़ा, अध्यक्ष 10 से 15 हजार, उपाध्यक्ष 6 से 10, सदस्य 4 से 6 हजार मानदेय .
- जनपद अध्यक्ष 4.5 से 6 हजार, उपाध्यक्ष 2.5 से 4 हजार, सदस्य 1200 से 1400 बढ़ा.
- उरगा हाटी मार्ग 4 लेन होगा.
- 7187 करोड़ PWD के लिए.
- केंद्रीय सड़क निधि
200 करोड़. - दिल्ली, मुम्बई और पुरी में नए छत्तीसगढ़ भवन.
- पीएम आवास(शहरी) 234 करोड़ का राज्यांश प्रावधान, 3357 करोड़ की व्यवस्था की जाएगी.
- मिशन अमृत में 2200 करोड़ शहरों में पानी के लिए.
- खारुन में प्रदूषण फैलाने वाले नालों के जल उपचार के लिए 331 करोड़.
- नया रायपुर के लिए 431 करोड़.
- रेल लाइन के लिए 800 करोड़.
- भारत नेट के माध्यम से 5987 गांव ब्रॉड बैंड से जुड़ेंगे.
- 50 लाख मोबाइल फोन बांटेंगे.