रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार के 18 वें बजट में से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपना 12 वां बजट आज पेश किया, इस बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई है लेकिन बजट की बाट जोह रहे शिक्षा कर्मियों को अभी और इंतजार करना होगा, शिक्षाकर्मियों के मामले ने सीएम ने कहा है की मुख्यसचिव की कमेटी की सिफारिस के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा..
- जाने बजट में क्या क्या मिला-
- प्रदेश के सभी जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांच मुफ्त करायी जायेगी, इसके लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है..
- 68 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज में सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी..
- 50 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेजों में आधारभूत संरचनाओं की व्यवस्था की जाएगी..
- रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में बढ़ेगी स्टाफ सुविधा..
- दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बीमा की राशि में बढ़ोत्तरी .. स्थायी अपंगता पर 4 लाख का बीमा..
- आंगनबाड़ी संंचालिका और सहाईका का मानदेय 4000 से 5000 और 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का प्रावधान..
- कृषि क्षेत्र के लिए 13,480 करोड़ रु दिए, जो पिछले बजट से 29 फीसदी बढ़ा है..
- मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश में छह नये कृषि कालेज खोलने की घोषणा की है..
- 108 की तर्ज पर पशु रेस्क्यू वाहन सुविधा की शुरुआत की जायेगी..
- 60 हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षमता निर्मित की जायेगी..
- सिंचाई क्षमता के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा
- खाद्यान्न योजना के तहत 57 लाख 70 हजार गरीब परिवारों को खादायन्न की सुविधा दी जाएगी..
- पत्रकारों के लिए 30 हजार बीमा योजना की शुरुआत..
शिक्षाकर्मियों की मांगों पर मुख्य सचिव की कमेटी की सिफारिश पर विचार होगा.. कमेटी की सिफारिश पर सरकार हर मांगों पर सहानुभूति पर विचार करेगी..