फ्लाई ओवर से कानन पेंडारी के अंदर प्रवेश की होगी व्यवस्था

बिलासपुर 

Random Image

आनेवाले कुछ महीनों में बिलासपुर के मिनी जू कानन पेंडारी के लूक में चार चांद लगने वाला है । कानन पेंडारी के मेन गेट को तोड़कर उसे और पीछे किया जाएगा और कानन पेंडारी के सामने मेन रोड के ऊपर फ्लाइ ओवर का निर्माण किया जाएगा । फ्लाइ ओवर बनने के बाद लोगों को कानन के सामने की रोड क्रास करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । लोग आसानी से कानन के सामने के मेन रोड के अपोजिट साइड पार्किंग स्थल में गाड़ी पार्क कर फ्लाई ओवर के माध्यम से कानन के अंदर प्रवेश कर सकेंगे । उच्च अधिकारी की माने तो जल्द ही सेंट्रल ज़ू आथोरिटी को फ्लाइ ओवर के मास्टर प्लान से अवगत कराया जाएगा और बज़ट आने के बाद 6 महीने के भीतर फ्लाइ ओवर को मूर्त रूप दिया जाएगा ।