अम्बिकापुर .परसा कोल ब्लॉक और परसा ईस्ट एवं केते बासन कोल परियोजना और अदानी कंपनी की मुश्किल एक बार फिर बढ सकती है. इससे पहले भूमि अधिग्रहण के लिए हुई एक विशेष बैठक मे भी कोयला उत्खनन करने वाली इस कंपनी को स्थानीय ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा था. जिसके बाद एक बार फिर प्रभावित गांवों के लोग कंपनी के खिलाफ पद यात्रा निकाल कर विरोध का स्वर बुलंद करने का कार्यकम तय कर चुकें हैं.
जानकारी के मुताबिक जिले के उदयपुर विकास खण्ड के कोल उत्तखनन से प्रभावित गांवो के सैकड़ो लोग फत्तेपुर से उदयपुर तक पद यात्रा निकालने का मन बन चुके हैं. एसडीएम कार्यालय मे ग्रामीणों द्वारा पद यात्रा की अनुमति पत्र के मुताबिक आगामी 5 मार्च को खदान के विरोध मे कई प्रभावित गांव के लोग फत्तेपुर मे इकट्ठा होंगे. वहां से सभी पीडित लोग उदयपुर अनुविभागीय कार्यालय तक 30 किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे. और, वहां पहुंचकर ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपेंगे. जिसमे इलाके मे अपनी मनमानी चलाने वाली अदानी कंपनी के द्वारा चलाई जा रही परसा कोल ब्लॉक और परसा ईस्ट एवं केते बासन कोल परियोजना को बंद कराए जाने की मांग हो सकती है.