राजपुर(पूरन देवांगन) पिछले दिनों नगर के स्टेट बैंक के समीप अनिल फर्नीचर मार्ट में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने दो दिनों में ही आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किये गए समानो को जप्त करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। नव पदस्थ बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टी आर कोसीमा ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही राजपुर में हुए चोरी के मामले को जल्द सुलझाने हेतु निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन एल धृतलहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशोर केवट द्वारा टीम गठित कर आरोपी की जोर शोर से पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस ने नगर के ही आदतन चोरी के आरोपी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने चोरी का जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि 16-17 जनवरी के दरमियानी रात राजपुर निवासी आरोपी राहुल सिंह 19 वर्ष स्टेट बैंक के पास स्थित अनिल फर्नीचर मार्ट दुकान में छत की खिड़की की जाली को हटाकर आरोपी ने दुकान में रखे एक हैंडी कैमरा 29 नग हाथ घड़ी दो नग पुराना मोबाइल एवं 5 नग चांदी के सिक्के सहित नगद राशि पार कर दिया था।उन्होंने बताया कि आरोपी आदतन चोर है जो कुछ माह पहले ही बुलेट मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जिला रोहतास बिहार की जेल में सजा काट कर कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था।पुलिस ने आरोपी के पास से एक हैंडी कैमरा 29 नग हाथ घड़ी 2 नग पुरानी मोबाइल एवं 5 नग चांदी का सिक्का सहित 550 रुपये नगद बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457 380 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित के पी सिंह रमेश एक्का शिवशरण पैकरा अश्वनी सिंह विवेक मणि तिवारी अरविंद प्रसाद प्रमोद यादव पंकज पोर्ते सहित राम नरेश यादव एवं अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय थे।