अम्बिकापुर 04 दिसम्बर 2014
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एक्का ने बताया की विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी लखनपुर द्वारा पिछले दिनों माध्यमिक शाला बंधा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की कुल दर्ज संख्या 106 विद्यार्थियों में से उपस्थिति पंजी के अनुसार 103 छात्र उपस्थित बताया गया। मौके पर कक्षावार छात्रों की उपस्थिति ली गई। जिसमें कुल 60 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित पाए गए तथा 46 अनुपस्थित पाए गए। इस प्रकार फर्जी तरीके से 43 बच्चों की हाजिरी दर्ज करने और 30 अक्टूबर 2014 को ही 31 अक्टूबर 2014 की उपस्थिति पंजी एवं मध्यान्ह भोजन पंजी के अग्रिम रूप से उपस्थिति दर्ज किया जाना पाया गया। इस संबंध में मध्यान्ह भोजन प्रभारी श्री राय से स्पष्टीकरण मांगा गया, जिसके प्रत्युत्तर में उन्होंने सभी आरोपों को स्वीकार किया। अतः उपरोक्त तथ्य प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर श्री शषिभूषण राय षिक्षक (पंचायत) का उक्त कृत्य छ.ग. पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 का सर्वथा विपरीत होने के कारण छ.ग. पंचायत सेवा अधिनियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री शषिभूषण राय का मुख्यालय विकासखण्ड षिक्षा मैनपाट कर दिया गया है।