अम्बिकापुर- संत हरकेवल दास बी एड कालेज में सरगुजा विश्व विद्यालय की टीम जांच करने पहुँची है.. छात्राओं की शिकायत के बाद यह टीम कालेज की कार्यप्रणाली की जांच करने पहुंची है.. आपको बतादें की फटाफट न्यूज की खबर के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन जागा है.. क्योंकि कालेज प्रबंधन के दुर्व्यवहार की शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी है लेकिन कार्यवाही शिफर थी.. लेकिन फटाफट न्यूज ने छात्राओं की शिकायत के बाद इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद आज विश्वविद्द्यालय की टीम जांच के लिए पहुची है. अब देखना यह है की जांच और कार्यवाही कहां तक पहुंचती है।