- आक्रोशित ग्रामीणों ने भटगांव विधायक से की शिकायत
- ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग
सूरजपुर विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं और भटगांव के कद्दावर भाजपा नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विवादों में घिर गए हैं। जनपद पंचायत भैयाथान के ग्रामीणों ने उन पर अपने पद व प्रभाव का दुरुपयोग कर शासकीय भूमि पर तालाब खुदवाने का आरोप लगाते हुए भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े से कार्यवाही की मांग की है।
भैयाथान जनपद पंचायत मुख्यालय से लगे ग्राम बैजनाथपुर के ग्रामीणों ने भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े से शिकायत करते हुए बताया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने ग्राम में मनरेगा योजना के तहत शासकीय भूमि पर 1600 फलदार किस्म के पौधे विगत जुलाई माह में रोपित किए थे। पौधों की सुरक्षा के लिए बकायदा फेन्सिंग भी कराई गई है। इस कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति 11 लाख रुपए के करीब है। इसी प्लान्टेशन क्षेत्र में तीन चार दिनों पहले फेन्सिंग को तोड़कर जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई का कार्य किया गया था। ये तालाब किस मद से और कैसे खोदा जा रहा इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी जा रही है। विदित हो कि ग्रामीणों की इस शिकायत पर भटगांव विधायक मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने भटगांव विधायक से इस प्रकरण में कार्यवाही की मांग की है।